इस मामले में गयी पुलिस को दलितों ने बनाया बंधक, महिला आरक्षियों के साथ की अभद्रता
#dalito ne #Police ko banaya #Bandhak #Mahila police
महिला आरक्षियों के साथ अभद्रता व हाथापाई की वीडियो आई सामने
पुलिस जीम से दो आरोपियों को भी छुड़ा ले गए मनबढ़, कुछ नहीं कर पाई पुलिस
सूचना के बाद गांव में भारी संख्या में पहुंची फोर्स, दारोगा व पुलिसकर्मियों को कराया मुक्त
मनबढ़ों पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है देवगांव कोतवाली पुलिस
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली दलित बस्ती का मामला
आजमगढ़। सड़क किनारे भूमि उपला लगाने से मना करने व अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस को दलित बस्ती के लोगों ने बंधक बना लिया। इस दौरान कुछ दबंगों ने महिला आरक्षियों के साथ अभद्रता भी की। पुलिस के लाख मान मनौव्वल के बाद भी गांव वालों ने उन्हें नहीं छोड़ा। घटना की जानकारी होने पर जब भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची तो बंधक बनाने वाले लोग तितर बितर हो गये। इसके बाद पुलिस दारोगा सहित सभी बंधकों को अपने साथ कोतवाली ले गयी। घटना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव की हैं। यहां के प्रधान से प्रार्थना पत्र दिया था कि गांव के कुछ दलित सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और सड़क किनारे उपला बनाकर रास्ते को अवरूद्ध कर रहे हैं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और गांव में पहुंच गयी।