मध्यप्रदेश के सुमावली विधानसभा क्षेत्र 05 के उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी ममता कुशवाह की जनसभा का आयोजन हुआ। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी के लिए आज एक विशाल जन सभा को संबोधित किया, एवं सुमावली विधानसभा की जनता से ममता कुशवाहा को ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान की बटन दबाकर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान करने की अपील की और कहा कि अगर इस क्षेत्र में विकास और महिलाओं को सम्मान दिलाना है। और जो भी समस्या है उन को मिटाना है तो ममता को भारी मतों से विजई बनाना है उनके साथ चंद्रशेखर आजाद ने कई ग्राम पंचायतों में ममता कुशवाह के लिए जनसंपर्क किया और जनता के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उनके साथ में प्रदेश प्रवक्ता राजेश बस, कमल सिंह वालिया राष्ट्रीय महासचिव, सुनील कुमार रामपुरे जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, अनुराग कौशल, योगेंद्र दोनेरिया जिला अध्यक्ष आजाद मौजूद रहे।