चिरगांव ग्राम बगल में हुआ भीषण एक्सीडेंट

2020-10-31 3

चिरगांव ग्राम बगल में हुआ भीषण एक्सीडेंट चिरगांव थाना ग्राम बरल में मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे कार क्रमाक mh 47 y 8962 कानपुर से झांसी की ओर जा रही कार ने ब्रिज के डिवाइडर में मारी जोरदार टक्कर। जिसमें चार की हालत गंभीर 3 को हाल में पुलिस की मदद से एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। ड्राइवर कार में फंसा हुआ था जिसे 2 घंटे कार में फंसे हुए हो चुके थे बड़ी मशक्कत के साथ क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर ड्राइवर को बचाया गया और उसको तुरंत ही मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया। इस बीच हाईवे पर काफी जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि कार में सवार तीनों सवारियां और ड्राइवर सहित सभी को नींद आ जाने के कारण कार असंतुलित होकर ड्राइवर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया चिरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मेडिकल पहुंचाया और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया तुरंत एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया।

Videos similaires