अलीगढ़: फिल्‍मी स्‍टाइल में सिपाही को कार के बोनट पर टांग ले गए बदमाश, नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे

2020-10-31 789

अलीगढ़। खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से है, जहां लोगों के अंदर अब पुलिस का खौफ खत्म हो चला है। दरअसल, 30 अक्टूबर को अलीगढ़ जिले से सामने आई इस सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है। वीडियो फुटेज में एक स्विफ्ट कार सवार बदमाश ने यूपी पुलिस के सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। बचने के चक्‍कर में सिपाही कार के बोनट पर जा गिरा। तो वहीं, कार सवार फिल्‍मी स्‍टाइल में सिपाही को काफी दूर त‍क ऐसे ही लादकर ले गए, बाद में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। इस घटना में सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि, थाना टप्पल पुलिस ने काफी दूर तक स्विफ्ट कार का पीछा किया, लेकिन कार सवार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए और भागने में सफल रहे।

Videos similaires