Ayaz Sadiq, a former speaker of the National Assembly who opened the case for the release of Air Force Wing Commander Abhinandan Vardhman, will soon face Imran Khan and the army atrocities. They will have to face the penalty of telling the truth. In Imran Khan's government, Information Minister Shibli Faraj has started threatening. He has said that he cannot be pardoned for the mistake he has done and will be punished.
एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई मामले पाकिस्तान और उसके सेना प्रमुख की पोल खोलने वाले नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक को जल्द ही इमरान खान और सेना के जुल्मों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें सच बोलने की सजा भुगतनी होगी। इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने बकायदा धमकी देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो गलती की है उसके लिए माफी नहीं दी जा सकती है और इसकी सजा दी जाएगी।
#Pakistan #AbhinandanVarthaman #Ayaz Sadiq