मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में फ्रांस मामले पर आरिफ मसूद के प्रदर्शन को चुनावी शिगूफा बताते हुए कहा कि भोपाल में कांग्रेस विधायकआरिफ मसूद को फ्रांस में कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन करने की बजाय लव जेहाद का विरोध करना था, लव जेहाद की शिकार बेटी की सुरक्षा के लिए करना था। फ्रांस के लिए प्रदर्शन कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन चुनावी शिगूफा है, ऐसे प्रदर्शन से आरिफ मसूद क्या संदेश देना चाहते हैं की मुस्लिम एक राजनैतिक दल के साथ है,शर्मा ने कहा कि प्रदर्शन करना है तो फ्रांस जाकर करो, बीजा हमारी सरकार दे देगी।