शाजापुर में ABVP ने निकिता तोमर की हत्या के विरोध में बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया

2020-10-31 6

शाजापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेत्रत्व में शहर की युवतियों एवं युवाओं ने बस स्टेंड पर काली पट्टी सर पर बांधकर मौन रहकर आज हरियाणा में हुई निकिता तोमर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही यह संदेश दिया की नारियो का अपमान विद्यार्थी परिषद कभी सहन नही करेंगी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तख्ती पर अपनी बात लिखकर मांग की जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी मिले और बताया की आज की नारी अबला नही है, वह फूल की तरह कोमल भी है और चिंगारी के समान तेज भी है । जब जब नारियों पर आंच उठेगी तब तब विद्यार्थी परिषद उसका डटकर विरोध करेगी।

Videos similaires