एटीएम बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

2020-10-31 9

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक आनंद के द्वारा अपराध को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खुदागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस टीम ने एटीएम बदलकर अब तक लाखों की ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया । थानाध्यक्ष वकार अहमद के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध शस्त्र व नगदी समेत अन्य समान बरामद किया है जहां एक ओर पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश , दिल्ली, व बिहार तक गाड़ी से घूमकर बारदात को अंजाम देते थे वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि हम लोगो को हिमाचल प्रदेश से इनपुट मिला था कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग की लोकेशन शाहजहांपुर में मिल रही है उसी क्रम में एटीएम के सामने कई टीम मुस्तैद कर दी गयी खुदागंज थाना अध्य्क्ष भी सक्रिय थे आज हम लोगो को बड़ी सफलता मिली और गैंग के 4 सदस्यों राजेश, मीनू , कृष्ण, बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया।

Videos similaires