उज्जैन में त्रिवेणी मोक्ष धाम पर अब लकड़ी-कंडो से भी अंतिम संस्कार

2020-10-30 1

त्रिवेणी मोक्षधाम में अब लकड़ी कंडे से भी अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। त्रिवेणी मोक्ष धाम ट्रस्ट ने शुक्रवार को यह सुविधा भी शुरू कर दी। त्रिवेणी मोक्षधाम प्रदेश का पहला सीएनजी शवदाह है। त्रिवेणी संगम पर स्थित मोक्षधाम विमलोदक है। जहां दाह संस्कार से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उज्जैन का चक्रतीर्थ मोक्षधाम चैतन्य और अनूठा है, जहां अधिकतर शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। इस पर बढ़ते दबाव और नए शहर की जरूरतों को देखते हुए पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार ने इंदौर रोड़ पर त्रिवेणी संगम के किनारे त्रिवेणी मोक्षधाम को आकार दिया था। यहां चबूतरों से लेकर शोकसभा हाल एवं सीएनजी चलित शवदाह गृह भी स्थापित है। त्रिवेणी मोक्ष धाम पर लोगो की जरूरतों को देखते हुए शुक्रवार को लकड़ी कंडे की यूनिट भी स्थापित कर दी गई जिसके संचालन सार्वजनिक परमार्थिक न्यास करेगा।

Videos similaires