वकील की लाश की परिजनों ने की शिनाख्त, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

2020-10-30 4

इटावा। आगरा निवासी वकील कपिल कुमार की प्रेम कहानी शुरू होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेमिका को अपना जीवन साथी बना लिया। वकील कपिल कुमार की पुलिस इंस्पेक्टर पत्नी की 1 वर्ष पहले मौत हो जाने के बाद आगरा से अगवा हुए वकील कपिल शर्मा का शव इटावा जनपद के भरथना से बरामद होने के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। दो दिन से शव की शिनाख्त में जुटी थी इटावा पुलिस। परिजनों ने वकील की मौत के बाद ससुरालीजनों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। भाइयों के मुताबिक वकील कपिल ने लव मैरिज की थी और उनकी पत्नी यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं जिनकी 1 वर्ष पूर्व मौत के बाद से ससुरालीजनों से वकील का विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद अचानक आगरा जनपद से वकील अचानक लापता हो जाता है और जिसकी तलाश परिजन आगरा में कर रहे थे उसका शव 28 अक्टूबर को इटावा जनपद से बरामद होने के बाद परिजनों ने ससुरालीजनों द्वारा ही उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

Videos similaires