दीवार पर सेल्फ बनाकर अटेंडर्स को सामान रखने की सुविधा दे :कलेक्टर दिनेश जैन

2020-10-30 12

शाजापुर अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करने आने वाले अटेंडर के सामान को व्यवस्थित रखने के लिए दीवार पर सेल्फ बनवाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय खंडेलवाल सहित चिकित्सालय का स्टाफ भी मौजूद था। जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि मरीजों के अटेंडर्स द्वारा सामान पोटली बांध-बांध कर यहां वहां रखा जा रहा है,इससे अस्पताल की सुंदरता तो खराब हो ही रही है| और मरीजों के अटेंडर्स का सामान भी सुरक्षित नहीं है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने दीवार पर छोटे-छोटे सेल्फ बनाकर उसमें सामान रखने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर की बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र पूरा करने तथा पुलिस लाईन तरफ अस्थायी गेट बनाने, ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थित पार्किंग को  सही करने, ट्रामा सेंटर का बकाया निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये| 

Free Traffic Exchange

Videos similaires