पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों को किया सीज़

2020-10-30 3

इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और इटावा की जिलाधिकारी के निर्देश पर चौकी पुलिस बॉर्डर पर चेकिंगअभियान चला रही थी| जिसके तहत ओवरलोड मोहरम से भरे ट्रकों को रोका गया| इस मौके पर खनन विभाग मौजूद रहा, जिनके द्वारा कई ट्रकों को सीज़ किया गया है