लखनऊ: कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज के पास निगम रेड़ी वालों के सामने नगर स्वच्छता अभियान का मखौल बनाता। इस क्षेत्र का सफाई सुपरवाइजर कभी सफाई नही कराता। बहाना ये की ये कोतवाली की जगह है पुलिस का सफाई कर्मी इसकी सफाई करे। किंतु इसको सामने ही बनी पुलिस परिसर को अलग करती दीवार नही दिखाई देती इस स्थान के बगल में ही मस्जिद है जिसके चारों ओर हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है। बारह रबीउल अव्वल जैसे महत्त्व पूर्ण त्योहार पर्व पर भी इस जगह की सफाई नही की जाती। आस पास रहने वाले निवासी गंदगी से त्रस्त है। और मौका देख गंदी जगह देख चोरी छुपे अपने घरों का भी कूड़ा इस स्थान पर डाल देते है।शासन प्रसासन अनजान बना हुआ है।