ग्राम कठौतिया में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट पुलिस देखती रही तमाशा

2020-10-30 6

उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कठौतिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बेरहमी से मारपीट होती रही लेकिन वहां पर मौजूदा पुलिस तमाशा देख कर रहे पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा तक पुलिस बीच-बचाव कराने के लिए पहुंची। लेकिन सवाल यही उठता है आखिर पुलिस पर मौजूद थी और जमकर मारपीट होती रही। लेकिन पुलिस तमाशा क्यों देखती रही यह सवाल उठता है इटावा प्रशासन के ऊपर।

Videos similaires