लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर खराब है वहां आप इसे राजनीतिक रंग मत दीजिए. क्या एक हिन्दू लड़का कोई गलत काम करता है तो हम क्या पूरे हिन्दू समाज को दोषी ठहराएंगे. अगर एक पागल लड़का ऐसी हरकत करता है तो उसको सजा दीजिए. वो दोषी है उसे जेल में डालिए लेकिन आप पूरे मुस्लिम समाज को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.
#JusticeForNikita #DeshKiBahas