Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले आए सामने

2020-10-30 1

त्योहार के सीजन में देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third wave of Corona in Delhi) की चपेट में आती नजर आ रही है. बता दें पहली बार दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के 5 हजार से ज्यादा केस (Highest single-day cases in Delhi) सामने आए. एक दिन पहले ही नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने बताया था कि दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल कोरोना संक्रमण के तीसरे पीक की (Delhi towards third peak of Corona) तरफ बढ़ रहे हैं.
#Coronavirus #coronacaseindelhi #COVID19

Videos similaires