यह खौफनाक वारदात दिल्ली के आदर्श नगर इलाके के सराय पीपल थला की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम यहां एक घर में डीजे पर माता के भजन बजाए जा रहे थे. तभी पड़ोस में रहने वाले अब्दुल सत्तार के परिवार ने भजन-कीर्तन की तेज आवाज पर एतराज जताया और युवक को मौत के घाट उतार डाला
#Delhi #Adarshnagarmurder #Delhipolice