तहसील के राजश्व निरीक्षक पर 100 बीघा जमीन कब्जा करवाने का आरोप

2020-10-30 6

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील के लेखपाल पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय निवासी ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि सरोजनी नगर तहसील के अमौसी गाँव में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर राजस्व निरक्षक के संरक्षण में भूमाफिया प्लाट बनाने का कारोबार कर रहे हैं। शिकायतकर्ता पिछले एक वर्ष से लगातार तहसील दिवस व आईजीआरएस पोर्टल पर सरकारी जमीन कब्जे की शिकायत कर रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पैसो के लालच में फर्जी आख्या लगा रहे हैं। आरोप है कि सरकारी जमीन की सुरक्षा में तैनात राजस्व अधिकारी भूमाफियों के साथ मिलकर कर सरकारी जमीन बेचे डाल रहा है और बड़े स्तर पर गोरखधंधा कर रहा है। बताया जा रहा है कि अमौसी ग्राम के लेखपाल प्रेम चन्द अपने रिश्तेदार जो अमौसी गांव का ही है उसके समेत अन्य भूमाफियों को संरक्षण दे रहा है। शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस व तहसील समाधान दिवस में कई बार लिखित शिकायत की थी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires