कासगंज। दो मंजिला पक्का मकान उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तिनके की तरह भरभराकर गिर गया। इस हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोग मलबे में दब गए। वहीं, हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। जिला प्रशासन की टीम ने तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनो की हालत नाजुक बनी हुई है।