फार्मेसिस्ट समेत 50 फीसदी स्टाफ कम करने का एलान किया

2020-10-30 4

कोविड 19 के लगातार कम होते मामलों को लेकर ऐसा लगता है अब सरकार उससे बेफिक्र हो चली है।ताजे आदेश में प्रशासन से कोरोना काल मे सेवाएं दे रहे ए एन एम,फार्मेसिस्ट समेत 50 फीसदी स्टाफ कम करने का एलान किया है।इसे लेकर जबलपुर में कोरोना काल मे ड्यूटी में तैनात कोरोना वारियर्स ने जिला प्रशासन को ज्ञान सौंपा है।उनकी मांग है कि उन्हें पहले तो ड्यूटी से अलग न किया जाए इसके साथ ही उन्हें संविदा नियुक्ति प्रदान की जाए।कोरोना की घातक बीमारी पर पूरी तरह मुस्तेद होने की जरूरत है उससे बेफिक्र होने की नही।

Videos similaires