बाबूपुरवा वार्ड 80 में स्वच्छता अभियान को लेकर महापौर ने बजाई डुगडुगी

2020-10-29 10

कानपुर। स्वच्छता अभियान को लेकर डुगडुगी बजाई महापौर प्रमिला पांडे ने बाबू पुरवा वार्ड 80 कॉलोनी की गलियों में क्षेत्रीय पार्षद हरिशंकर गुप्ता के माध्यम से बजाई डुगडुगी। समस्त क्षेत्रवासियों ने महापौर जी को वार्ड नंबर 80 के अंतर्गत कूड़े के ढेर व गंदगी दिखाई दी है। उसी में महापौर प्रमिला पांडे ने सफाई कर्मियों से जल्द से जल्द कूड़े के ढेर व नालियों को साफ करने की जिम्मेदारी दी है। वही वार्ड नंबर 80 के पार्षद हरिशंकर गुप्ता ने बताया आज हमारे यहां महापौर प्रमिला पांडे जी आई थी। उन्होंने सफाई को देखते हुए काफी गलियों का घूम घूम कर भ्रमण किया। 

Videos similaires