मुख्यमंत्री शिवराज ने रोड शो के पहले जनता को किया संबोधित, कमलनाथ पर साधा निशाना

2020-10-29 12

मुख्यमंत्री ने रोड शो के पहले जनता को किया सम्बोधित। संबोधन में शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना। विकास के नाम पर कुछ नहीं किया कमलनाथ ने। विकास के काम लेकर जाते थे तुलसी सिलावट, भागा देते थे कमलनाथ। आज मेरे पास आते है तो मैं कहता हूं मेरे पास किसानों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। पैसा ही पैसा है। कमलनाथ हमेशा रोते रहे पैसों के लिए, की पैसा नही है। कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ ने दिया धोख।  कर्ज माफी के चलते कई किसानों ने अपना ऋण नही भरा और ऋण का ब्याज बढ़ गया। ऋण के बढ़े हुए ब्याज को शिवराज मामा खत्म करेगा। किसानों को नही देना पड़ेगा बढ़ा हुआ ऋ।  शिवराज ने कहा आप तुलसी को विधयाक बनाओ मंत्री में बनाऊंगा। 

Videos similaires