घर से शौच जा रहा एक माहौर लड़के पर तेजाब फेंका, अस्पताल में भर्ती

2020-10-29 0

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा के बास जोगी गांव में यह तेजाबी हमला उस समय हुआ जब 22 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर शौच के लिए रहा था खंदौली पुलिस मामले की जांच कर रही। उत्तर प्रदेश में भले ही शासन-प्रशासन अपराध कम होने को लेकर एक से बढ़कर एक दावे करे। लेकिन यहां जमीन पर हालात बदलते नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के हर कोने से रोज अज्ञाता के खिलाफ अपराध की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला आगरा जिले से सामने आया है। वहां किसी अज्ञात लोगों ने माहौर समुदाय के एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया. इसमें वो झुलस गया। परिवार के लोगों ने अस्पताल में दाखिल कराया गया है।  मामला आगरा जिले के थाने खंदौली क्षेत्र ग्राम पंचायत सेमरा के बास जोगी गांव में तेजाबी हमला उस समय हुआ जब पूरन अपने घर में शौच जा रहा था।  

Videos similaires