लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही मिशन शक्ति का आगाज किया हो और महिला सुरक्षा के लिए पिंक स्कूटियों से महिला सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया हो, लेकिन महिलाओं का टॉर्चर बंद नहीं हो रहा है। ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र का है। यहां हाईकोर्ट में कार्यरत एक बाबू पर अपनी पत्नी को बंधक बनाने और तलाक का दबाव बनाने सहित टॉर्चर करने का आरोप लगा है। महिला को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही घर वालों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बंधन मुक्त कराया। महिला के पिता ने अपने दामाद पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनका दामाद उनकी बेटी पर तलाक देने का दबाव बना रहा था उसे बुरी तरह से टॉर्चर कर रहा था। उन्होंने इस संबंध में चौक कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है।