काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, अन्नू टंडन के इस्तीफा देने के सवाल पर दिया बया। अन्नू टंडन को कल शाम को पार्टी से निष्काषित किया गया था- अजय लल्लू। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया गया था निष्काषित। पिछले डेढ़ साल से संगठन के कार्यो से दूर चल रही थी। अन्नू टंडन ने आज आनन फानन में पत्र लिखकर बयान जारी किया। अजय लल्लू,कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे अजय लल्ल। अन्नू टंडन ने आज ही कांग्रेस की सदस्यता से दिया है इस्तीफा, बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव का मामला।