पाकिस्तानी हिंदुओं को मुजफ्फरनगर में मिला रोजगार

2020-10-29 10

पाकिस्तानी हिंदुओं को मुजफ्फरनगर में मिला रोजगार
#pakistani #Hinduo ko #mila #Muzafarnagar me Rojgar
गुरुवार को जनपद मुज़फ्फरनगर पहुंचे पाकिस्तान के कई हिन्दू परिवारों गांव शुक्रतीर्थ में पूर्व प्रधान नीरज रॉयल शास्त्री ने रोजगार देकर उनके परिवार के लिए रोजी रोटी का जरिया मुहैया कराया है पूर्व प्रधान ने 6 लोगो को खेती करने के लिए कृषि भूमि है जिससे उनका व उनके परिवार का गुजारा हो सके इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान से आए इन हिंदुओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया है और उनकी हर संभव मदद करने की बात कही है दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव शुकतीर्थ का है जहां पर पूर्व प्रधान नीरज रॉयल शास्त्री ने बताया कि खबरों के जरिए पता चला था कि कुछ पाकिस्तान से हिंदू परिवार पाकिस्तान में अत्याचार और जुल्मो से परेशन होकर पाकिस्तान को छोड़कर हिंदुस्तान में चले आए हैं पाकिस्तान से आने वाले बलराम पुत्र राजाराम ईश्वर पुत्र नारायण कृष्ण पुत्र प्रेमदास कुंवर राम पुत्र चुन्नु मल लख्मी चंद पुत्र भागचंद व प्रकाश पुत्र भागचंद पाकिस्तान से हिंदुस्तान में तीर्थ करने का बहाना बनाकर वहां से निकल आए और हिंदुस्तान में आकर मेहनत मजदूरी करने लगे वही उक्त निवासी नीरज रॉयल सुनील चौधरी राजेंद्र सिंह वीरपाल सहरावत सोनू कुमार महक सिंह सत्य कुमार सोनवीर आदि लोग पाकिस्तान से आए लोगों को दिल्ली लेने के लिए पहुंच गए और इन लोगों को रहने व खाने की व्यवस्था कराई बाद में इन लोगों को नीरज रॉयल द्वारा पेट भरने के लिए 5-5 बीघा जमीन खेती करने के लिए दे दी गई जिससे उस जमीन पर कार्य कर अपना व अपने परिवार का लालन पोषण कर सके वहीं पूर्व प्रधान ने कहा कि हम भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में फंसे हुए इनके परिजनों को हिंदुस्तान लाया जा सके जिस जो की पाकिस्तानियों के कब्जे में फंसे हुए हैं

Videos similaires