उधार के रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी

2020-10-29 2

इटावा सैफाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर में अपने मित्र को धार के लिए रुपए द्वारा मांगने पर युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई|  घटना के संबंध में सुखराम पुत्र धनीराम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने अवगत कराया कि उसके द्वारा गांव के राजवीर पाल पुत्र मोहन प्रशांत पाल को 1 माह पूर्व 38000 रुपए धोखाधड़ी करके ले लिए थे| इसके बाद जब है गूगल फोटो गांव के बाल मंदिर पर बैठा हुआ था|  कि तभी राजवीन मंदिर पर पहुंचा और वह अपने साथ अपने घर ले वाले गया|  जहां उसने कमरे में बंद कर कर उसे अभद्र भाषा का पूर्व करते हुए उससे ₹200000 और मांगे सुखराम ने जब रुपए देने के लिए मना कर दिया तो उसने लातों से मारपीट की और जान से मारने के लिए गला दबा दिया| मारपीट की और घर के बाहर निकाल कर फेंक दिया घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा हवाई पट्टी चौकी इंचार्ज को दी गई पर उन्होंने कोई भी घटना के संबंध में जानकारी नहीं की पीड़ित द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र देने पहुंचा| 

Videos similaires