कोर्स के अनुरूप शिक्षण शुल्क में कटौती

2020-10-29 1


सीबीएसई की कक्षा 9 से 12 तक 30 प्रतिशत कटौती
आरबीएसई की कक्षा 9 से 12 तक शुल्क में 40 प्रतिशत कटौती
केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल
ऑनलाइन क्लास के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी
ऑनलाइन क्लास नहीं लेने वाले विद्यार्थी से नहीं लिया जाएगा कैपेसिटी शुल्क

प्रदेश के निजी स्कूल अब स्टूडेंट्स से केवल शिक्षण शुल्क यानी ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे। सरकार की ओर से गठित की गई स्कूल फीस निर्धारण कमेटी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक यह फीस पढ़ाई के लिए निर्धारित कोर्स के अनुरूप होगी। जैसे सीबीएसई ने नवीं से १२वीं तक के कोर्स में ३० फीसदी की कटौती की है और ७० फीसदी सिलेबस पढ़ाया जा रहा है तो फीस भी ७० फीसदी ही ली जाएगी। इसी प्रकार राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों से ६० फीसदी शुल्क लिया जाएगा क्योंकि उनका सिलेबस ४० फीसदी कम किया गया है।
गौरतलब है कि निजी स्कूल और अभिभावकों के बीच चल रहे विवाद के बाद राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जारी निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने स्कूल फीस निर्धारण कमेटी का गठन किया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और शिक्षा सत्र 2020 21 में अभिभावकों से फीस लिए जाने के संबंध में गैर सरकारी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं।