21 दिनों से लापता युवक का पुलिस नहीं कर रही तलाश, परिजनों ने सुनाया अपना दर्द
#21 din se lapata #Yuvak #Police kar rahi talash #parijano ka dard
कानपुर देहात-जिले में एक बार फिर गायब युवक का कोई पता नहीं चल रहा है। परिजनों के मुताबिक पुलिस किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रही है। दरअसल 21 दिनों से गायब युवक को ढूढने में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। इसके चलते खुद पीड़ित परिवार ने अपने भाई को खोजने का तरीका निकाला है। अब पीड़ित परिवार हाईवे पर गुमशुदा हुए युवक के पोस्टर लगाकर लोगों से अपने भाई को ढूंढने की विनती कर रहे हैं।
कानपुर देहात पुलिस गुमसुदा हुए युवकों को ढूंढने में अभी तक नाकाम साबित हो रही है। पिछले 3 महीनों के भीतर हुए अपहरण गुमसुदगी के मामले आए, लेकिन एक के बाद एक गुमसुदा हुए युवकों को पुलिस सही सलामत बरामद न कर पाई बल्कि उनके शवों को बरामद कर सकी। दरअसल पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव का है