मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का सपा प्रत्याशी को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहने वाला एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर सूबे में सियासी बवाल मच गया है। भाजपा वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा आज भाजपा व मप्र की जनता ये जानना चाहती है कि मिस्टर बंटाधार दिग्विजयसिंह जी किन क्षमताओं में कोंग्रेस पार्टी की और से सौदेबाजी कर रहे है, और लोकतंत्र जिस प्रकार का कृत्य दिग्विजयसिंह जी ने किया है वो खरीदफरोख्त कहलाता है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन भी है । चुनाव आयोग लो स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। पंकज चतुर्वेदी ने कहा ये कृत्य कांग्रेस के घिनोने चेहरे को बेनकाब करता है, जो भाजपा पर कथित तौर पर आरोप लगाती है कि भाजपा खरीदफरोख्त करती है। पर स्प्ष्ट है दिग्विजयसिंह का ऑडियो की कांग्रेस धन कब जरिए लोकतंत्र को खरीदना चाहती है।