आजम खां के निजी जोहर ट्रस्ट पर अब 9 नवंबर को होगी सुनवाई

2020-10-29 6

आजम खां के निजी जोहर ट्रस्ट पर अब 9 नवंबर को होगी सुनवाई
#Azamkhan #jauhartrust #Sunwai 9 november ko
आजम खां के निजी जोहर ट्रस्ट पर 100 रुपये के कोर्ट से हर्जाना। मुक़द्दमें की सुनबाई में औऱ समय मांगने को लेकर दिया था आजम खान के वकील ने प्रार्थना पत्र कोर्ट में। कोर्ट ने 100 रुपये का हर्जाना देकर दी अगली तारीख। अब 9 नवंबर को होगी सुनबाई। 400 एकड़ जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर दर्ज हुआ था केस। सरकार से आजम खां ने शासनादेश को लेकर स्टाम्प में ली थी छूट। डीएम के यहां की गई थी शिकायत। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दर्ज हुआ था केस। एडीएम कोर्ट में चल रहा है केस। आजम के वकील ने जबाब देने को लेकर मांगी कोर्ट से तारीख।

Videos similaires