प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में युवक ने तीन साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। प्रेमिका का शव प्रेमी के घर के दरवाजे पर पड़ा मिला। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी आंखों के सामने युवक ने उसकी बहन को मार डाला। जब वह उसे बचाने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई। बता दें, इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में लाठियां भी चली हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।