Covid-19 Testing Thyrocare: थायरोकेयर के एमडी ने आरोप लगाया कि कई राज्य सरकारें Coronavirus की टेस्टिंग को कंट्रोल कर रही हैं ताकि संक्रमितों की संख्या कम दिखाई जा सके। थायरोकेयर (Thyrocare) ने कहा कि कुछ जिलों में सरकार के अधिकारी कोरोनावायरस टेस्टिंग की प्रक्रिया को सीधे तौर पर नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे अपने जिले की बेहतर छवि पेश कर सकें।
#Covid19Testing #Thyrocare #Covid19India