अम्बेडकर नगर-शासन प्रशासन की लापरवाही, किसी तरीके बची भैंस की जान

2020-10-29 0

आलापुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा चहोड़ा शाहपुर में दूर-दूर से आए हुए देवी मूर्तियों का विसर्जन कार्यक्रम चल रहा है पिछले वर्ष से प्रशासन ने मूर्तियों का विसर्जन नदी में न कराकर गड्ढा में डाला जा रहा है परन्तु शाशन प्रशासन की लापरवाही यहां तक है कि वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी न होने से आज एक भैंस गड्डे में गिर गई जिसको ग्रामीणों ने किसी तरीके से निकाला, अगर इस पर शाशन प्रशासन ने चेता तो और भी घटना हो सकती है

Videos similaires