चंद्रावतीगंज में सिंधिया ने कमलनाथ व दिग्विजयसिंह पर साधा निशाना। सांवेर उपचुनाव को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ग्रामीण क्षेत्र में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की आम सभाओं का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में मां अहिल्या पालिया मंडल के चंद्रावतीगंज में राज्यसभा सदस्य ज्योतिराज सिंधिया पहुंचे जहां पर उन्होंने गांधी चौक पर आम सभा को संबोधित किया। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा।