उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला द्वारा फरार अपराधियों के धरपकड़ किए जाने चलाए जा रहे हैं अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर हेमलता अगरवाल के निर्देशन में थाना माधव नगर टीम द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। धरपकड़ के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर विक्रम नगर ब्रिज के पास जिलाबदर बदमाश अमर पिता बालू मालवीय उम्र 35 साल निवासी राजीव नगर दमदमा उज्जैन को धारदार हथियार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाश को जिला दंडाधिकारी उज्जैन के द्वारा अपने आदेश दिनांक 18-8-20 के द्वारा 1 वर्ष के लिए जिला उज्जैन व सरहदी जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार, आगर की सीमाओं से प्रतिबंधित किया गया है। उसके उपरांत भी उक्त बदमाश शहर उज्जैन में उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए धारदार हथियार चाकू के साथ घूमते हुए मिला। उक्त आरोपी को पुलिस माधव नगर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।