आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे थे। यहां एक कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह ने प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराध पर मीडिया से कहा कि आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है़। संजय सिंह ने आगे कहा कि मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। दस साल, 6 साल, 8 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है़। हाथरस में वाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ घटना हुई, उसके गले की हड्डी तोड़ दी गई, 14 दिन तक उसको इलाज नहीं मिला, 8 दिन तक उसको इलाज नहीं मिला उसकी डेथ हो गई। अलीगढ़ मेडिकल कालेज के डाक्टर्स की रिपोर्ट है़ के उसके साथ बलात्कार हुआ बावजूद इसके योगी आदित्यनाथ के ला एन आर्डर प्रशांत कुमार कह रहे हैं कि बलात्कार नहीं हुआ इसका मतलब है़ सरकार गुंडो के साथ, माफियाओं के साथ, बलात्कारियों के साथ खड़ी है़। आज पूरी की पूरी भाजपा जघन्य अपराध करने वालों के साथ खड़ी है़।