ग्रामीण बदूद खान के द्वारा बताया गया कि अच्छी खासी प्लानिंग कर पंचायत के दस्तावेज जलाए गए। वही बदूद खान ने बताया कि जब मैं गांव से मेरे घर पर जा रहा था तभी करीब रात की 11:00 बजे श्री बल्लभ शर्मा की फोर व्हीलर अल्टो गाड़ी आई और पंचायत की तरफ मुड़ी और उस पंचायत के पास सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान वा दो अन्य लोग खड़े थे। जो दो अन्य लोग खड़े थे वह मेरी पहचान ना आए और उसी सुबह पता चलता है कि ग्राम पंचायत में विद्युत का फाल्ट होने से ग्राम पंचायत में रखे दस्तावेज जल गए। यह अच्छी खासी प्लानिंग का माजरा नजर आ रहा है जो कि रात में पूर्व सचिव श्री बल्लभ शर्मा दिखाई दिए। वही जब दस्तावेज जलाने वाले रूम में मीडिया कवरेज किया तो उस रूम में पाया गया कि उस रूम की मरम्मत का कार्य चल रहा था और उसमें अचानक ऐसे दस्तावेज कैसे रख दिए। यह अच्छी खासी प्लानिंग रच कर इस काम को अंजाम दिया गया। जब इस मामले में सहायक रोजगार अकरम खान से मीडिया के द्वारा जानकारी ली गई तो पहले तो मीडिया से हड़बड़ा कर अकरम खान ने जवाब दिया कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और आपको जानकारी सचिव सुनील भारती देंगे।