माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करवाएगा परीक्षा का आयोजन
9 नवंबर तक जमा करवानी होगी फीस
20 दिसंबर को होगी परीक्षा
कोविड 19 के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करवाए जाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा-10, राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा -2020 कक्षा-12 एवं राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 कक्षा-12 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षाओं के लिए बिना लेट फीस 09 नवम्बर और लेट फीस सहित 14 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षा रविवार 20 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ ही केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेन्ट, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से
संचालित मॉडल स्कूलों के ऐसे स्टूडेंट्स जो सत्र 2020-2021 में नियमित रूप से कक्षा-10 एवं कक्षा-12 में अध्ययनरत हैं आवेदन कर सकेंगे। इन स्टूडेंट्स का नवीं और 11वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आना भी जरूरी होगा।