The question on everyone's mind: will Rohit Sharma play vs RCB today? Is he still injured? If not, is he fit to play? Rohit, who missed the last two MI games in the Indian Premier League after sustaining an injury, has been omitted from the squads for India’s tour of Australia. “The BCCI Medical Team will continue to monitor the progress of Rohit Sharma and Ishant Sharma,” stated a BCCI media release. Ishant, who plays for the Delhi Capitals, returned home from the IPL after getting injured.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 48 में अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्युकी इस मैच को जीतने वाली टीम इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन जायेगी। लिहाज़ा दोनों टीमों की कोशिश यही होगी की इस मैच को जीतकर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर ले। लेकिन इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर सवालिया निशान अब भी कायम है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर रहेंगे। आपको बता दें, हिटमैन रोहित पिछले दो मैचों से बाहर बैठे हैं लेकिन उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है की दो दिन पहले मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से रोहित शर्मा के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने की तस्वीरों को शेयर किया था।इसके बावजूद आगे के मैचों को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की फिटनेस के साथ कोई खतरा मोल नहीं लेगी।
#IPL2020 #RCBvsMI #RohitSharma