विद्युत विभाग की टीम ने मलकपुर में लगाया कैंप वसूला लाखों रुपए का बकाया बिल

2020-10-28 6

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के मलकपुर में ग्राम प्रधान के आवास पर विद्युत विभाग की टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणों से लाखों रुपए का बकाया वसूल किया। दरअसल आपको बता दें कि क्षेत्र के जसाला बिजली घर पर तैनात जैई सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव मलकपुर ग्राम प्रधान वकील जंग के आवास पर एक कैंप का आयोजन करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों से लाखों रुपए का विद्युत बकाया बिल वसूल किया इस दौरान विद्युत विभाग के जेई सतेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी समय पर विद्युत बिल भुगतान करें और पेनल्टी से भी बचें। दौरान उन सभी ग्रामीणों से बिजली चोरी ना करने की भी अपील की इस मौके पर कंवरपाल आरिफ सहित कई विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

Videos similaires