कांधला बुढाना मार्ग पर नशीला पदार्थ सुंघा कर रिक्शा ठगी

2020-10-28 12

कांधला कस्बा निवासी युवक को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासौली में अज्ञात लोगों के द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्शा, मोबाइल ठग कर फरार हो गए। पीड़ित ने होश आने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सादिक पुत्र शमशाद ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। तीन दिन पूर्व सादिक कस्बे के बड़ी नहर पर खड़ा हुआ था। इसी बीच सादिक के पास एक अज्ञात युवक आया, और जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली के गांव परासौली से कंबल लाने की बात कहीं। सादिक अज्ञात युवक के साथ परासौली चला गया, जहां से अज्ञात युवक ने ई-रिक्शा में कंबल रखे और वापस चल दिए। पीड़ित का आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद वह बेहोश हो गया। इसी बीच अज्ञात युवक ई-रिक्शा, मोबाइल ठग कर फरार हो गया। पीड़ित के अनुसार उसे कोई ई-रिक्शा चालक उसके घर पर लेकर आया था। पीड़ित को बुधवार को होश आई तो पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी एक व्यक्ति की तहरीर मिली है, लेकिन घटना जनपद मुजफ्फरनगर की है मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है।

Videos similaires