माँ के अंतिम संस्कार में गए दो युवक गंगा में डूबे

2020-10-28 3

माँ के अंतिम संस्कार में गए दो युवक गंगा में डूबे
#maa ke antim sanskar me #Gye yuvak #Nadi me dube
माँ की मौत से दुखी एक युवक ने अंतिम संस्कार करने के बाद महादेवी घाट से नदी में छलांग लगा दी। युवक को डूबता देख बड़ा भाई भी नदी में कूद गया। गोताखोरों ने एक युवक को सकुश बाहर निकाल लिया। जबकि एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। कई घंटे चले सर्च अभियान के बाद युवक का शव गोताखोरों ने बाहर निकाला। शव बाहर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।