विधायक अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को पत्र लिखकर कही यह बात
#Vidhayak #Alka Rai ne #Priyanka Vdra #Ko likha Letter
गाजीपुर स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी और मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर माफिया मुख़्तार अंसारी को पंजाब से यूपी न भेजने पर नाराजगी जाहिर की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा अनुमति न दिए जाने पर सवाल खड़े किए। गौरतलब हो कि मुख़्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद हैं। प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने वाराणसी और गाजीपुर पुलिस को मुख़्तार अंसारी को पेश करने का आदेश दिया था। लेकिन जब पुलिस रोपड़ जेल पहुंची तो मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्तार अंसारी को भेजने से मना कर दिया गया। कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी मुख़्तार अंसारी को यूपी न भेजने के बाद अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि ‘ मैं विधवा हूं और विगत 14 वर्षों से अपने पति कृष्णानद राय की नृशंस हत्या के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं।