दहेज की खातिर पत्नी को छोड़ा, फिर रचाई दूसरी शादी

2020-10-28 6

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा में दहेज ना देने की वजह से अपनी बीवी को छोड़कर दिल्ली रहने वाली दूसरी लड़की से रचाने गया। शादी वहीं पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र बंडा के रामनगर कॉलोनी के रहने वाले इरशाद उर्फ मुन्ना ने 17 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रीना नामक युवती से निकाह किया था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही मुन्ना उर्फ इरशाद दहेज की मांग करने लगा और उसका मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न करने लगा महिला का आरोप है, वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता और दूसरी युवती की फोटो दिखा कर उससे शादी कर लेने की बात कहता की अगर दहेज में 50 हजार नहीं दिए तो मैं दूसरी युवती से शादी कर लूंगा। विरोध करने पर पीड़िता के साथ कमरा बंद करके मारपीट भी करता। जब दहेज की रकम नहीं दी गई तो मुन्ना उर्फ इरशाद पीड़िता को छोड़कर दिल्ली अपनी प्रेमिका के पास चला गया, तो वहीं पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर उक्त मुन्ना और इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Videos similaires