जीआरपी और आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के जेवरात किये बरामद

2020-10-28 8

जीआरपी और आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के जेवरात किये बरामद
#Grp aur Rpf ko #Mili badi safalta #1 crore ka jwellery kiya baramad
खबर यूपी के चंदौली से यहां जीआरपी और आरपीएफ टीम को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई | जब दो लोगो के पास से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए | जांच में जेवरात संबंधित कोई दस्तावेज दोनों लोगों को पास नहीं मिले | जिस पर जीआरपी आरपीएफ की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई | जीआरपी के अनुसार बरामद जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है | मामले में इनकम टैक्स और सेलटैक्स को सूचना दे दी गई है | मुकदमा दर्ज कर जीआरपी अन्य कार्रवाई में जुट गई है |

Free Traffic Exchange

Videos similaires