दो दिन में हुए दो बड़े हादसे, छह की गयी जान चार हुए घायल
#do din me hue #Do bade hadse #6 ki gyi jaan #4 hue ghayal
थाना महावन
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसों की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला थाना महावन क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की माइल स्टोन संख्या 114 का है। सड़क किनारे खड़ी कार संख्या HR-26,BS-5989 में पीछे से आ रही अनियंत्रित कार संख्या PB-02,CZ-4941 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की कार संख्या HR-26,BS-5989 में सवार धर्मवीर सिंह राणा पुत्र दोजी राम निवासी हाउस नंबर 12 गली नंबर 4 राजीव नगर गुड़गांव उम्र 55 वर्ष तथा उषा राना पत्नी धर्मवीर और अविनाश राणा पुत्र धर्मवीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि कार संख्या PB-02,CZ-4941 का चालक कुलदीप घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घायल कुलदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है की ये लोग आगरा की तरफ से नोएडा की ओर जा रहे थे सड़क पर गाडी लगाकर लघुशंका के लिए उतरे थे।
थाना बलदेव
वही मंगलवार को बलदेव में दिल्ली के करोल बाग निवासी रमेश अपने परिवार के साथ वैगनआर कार से आगरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन संख्या 126 के समीप पहुंची कि पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार रमेश की 44 वर्षीय पत्नी आराधना और 15 वर्षीय बेटी शिवानी की मौत हो गई जबकि रमेश और दूसरी बेटी अंजली घायल हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर एक्सप्रेस पर तैनात पुलिस को पीआरवी 1919 मौके पर रवाना हो गई लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की पीआरवी को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में भी पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल नेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृत कांस्टेबल नेम सिंह एटा जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव ब्रह्मीपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मथुरा पुलिस लाइन में तैनात थे।