इंदौर में फिर पलटा ठेला, ठेला लगाने वाले ने निगम कर्मचारियों पर लगाया जबरिया वसूली का आरोप

2020-10-28 33

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर नगर निगम के कर्मचारियों पर जबरिया कार्रवाई का आरोप लगा है। एक बार फिर निगम के कर्मचारी ठेला पलटने के आरोप से घिरे हुए हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल तीन इमली चौराहे पर सेवफल का ठेला लगाने वाले शाहिद ने निगम के कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने और रुपए नहीं देने पर ठेला पलटने का आरोप लगाया है। शाहिद का कहना है कि अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए वह ठेला लगाकर रोजी रोटी कमा रहा है। रोज की तरह कल भी उसने तीन इमली चौराहे पर सेवफल का ठेला लगाया था, इसी दौरान निगम के कुछ कर्मचारी उसके पास पहुंच कर उससे रुपये की मांग करने लगे। जब उसने रुपए नहीं दिए तो कर्मचारियों ने उसका ठेला पलट दिया, जिससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ। निगम कर्मियों और ठेला संचालक के बीच हुए विवाद के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और विवाद के बीच पुलिस को स्थिति संभालना पड़ी। बताया जा रहा है कि ठेला संचालक ठेले पर माइक लगाकर व्यापार कर रहा था, जिस पर निगम के कर्मचारियों ने उसे माइक का इस्तेमाल ना करने की बात कही थी, जिसपर विवाद शुरू हुआ था।

Free Traffic Exchange

Videos similaires