गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी को बेरहमी से पीटा

2020-10-28 1

गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी को बेरहमी से पीटा। युवक था हृदय का रोगी महिला दबंगों से न पीटने की लगा रही थी गुहार। मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की पड़ताल। पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में घटना रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी खुर्द का बताया जा रहा है।