ईओ ने नगर की सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ करने के सफाई नायक को दिए निर्देश हरदोई। पाली नगर के कई वार्डों एवं नामित सभासदों की मांग पर ईओ ने सफाई नायक को विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को साफ सुथरा करने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत पाली के मोहल्ला बेनीगंज, बाजार, इमाम चौक, काजी सराय, आबिद नगर, सुलाह सराय के सभासदों सहित दो अन्य नामित सभासदों ने अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला से नगर में सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की मांग की जिस पर अधिशासी अधिकारी श्री शुक्ला ने सफाई नायक गुलजार खां को नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। श्री शुक्ला ने सख्त लहजे में कहा कि कस्बे के सभी वार्डों में समान रूप से साफ सफाई कराई जाए। नगर में कहीं भी कूडे का ढेर न दिखाई पडे। गंदगी से तमाम तरह के रोग फैलते हैं लिहाजा प्रतिदिन सभी गलियों में झाडू लगवाई जाए एवं नालियों की सफाई कराई जाए। सफाई नायक गुलजार को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यदि कार्य लापरवाही पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी।